- वाशबेसिन समेत 30 नल उखाड़ ले गए चोर, गेट का तोड़ा ताला बाथरूम का किया तहस-नहस
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बर्मामाइन्स स्थित बीपीएम मध्य विद्यालय में मंगलवार की रात चोरों ने नए बाथरूम के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसकर पांच वॉशबेसिन और 30 स्टील के नल चुरा लिए. चोरों ने दो वॉशबेसिन को विद्यालय की बिल्डिंग के पीछे फेंककर तोड़ भी दिया. बुधवार सुबह जब विद्यालय खुला, तो बाथरूम का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. विद्यालय प्रशासन ने तुरंत बर्मामाइन्स थाने में शिकायत दी और पुलिस को सूचित किया. यह बाथरूम विधायक फंड से बन रहा था और अंतिम चरण में था, लेकिन उद्घाटन से पहले ही चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में शिवा लाईट टेन्ट हाऊस से चोरी, उलीडीह थाना ने नहीं की कार्रवाई
विधायक फंड से बने बाथरूम की चोरी ने बढ़ाई स्कूल प्रशासन की चिंता
बीपीएम विद्यालय के प्राचार्य किरन कुमारी ने बताया कि विद्यालय की बाउंड्रीवॉल नीचे होने के कारण चोर आसानी से परिसर में घुस जाते हैं और कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इसके अलावा, विद्यालय के परिसर में लगाई गई हाई मास्क लाइट भी चोरों ने तार काटकर बंद कर दी है, जिससे अंधेरे में चोरों को चोरी करने में सहूलियत मिलती है. हालांकि, विद्यालय परिसर में कोई सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती नहीं की जाती है, जिससे चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. प्राचार्य ने स्थानीय पुलिस से मांग की है कि वे जल्द से जल्द कार्रवाई करें, ताकि विद्यालय के समान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.