फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूरे देश में रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. इस कड़ी में लौहनगरी जमशेदपुर की कई मंदिरों से हर वर्ष की भाँति परंपरागत रूप में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए. शहर की प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. बिष्टुपुर श्रीराम मन्दिर से निकली महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा शामिल हुए.

यह भी पढ़े : Jharkhand Bjp : कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, प्रवक्ता के पद से मई में ही दे दिया था इस्तीफा

उन्होंने पूजा-अर्चना किया और रथ की रस्सियों को भी खींचकर भगवान का आशीष लिया. इसके अलावे साकची उत्कल एसोसिएशन, बाराद्वारी गाँधी आश्रम एवं हनुमान मंदिर मानगो में आयोजित रथ यात्रा में दिनेश कुमार ने शिरकत कर महाप्रभु से सर्व कल्याण का प्रार्थना किया। दिनेश कुमार के साथ अमरजीत सिंह राजा, भूपेंद्र सिंह, हरीश, अरुण कुमार आदि काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version