फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित बजरंग नगर के वीर भगत सिंह फैंस क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले गणेश पूजा पंडाल का भूमि पूजन कार्य रविवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने भूमि पूजन विधि विधान के साथ सम्पन्न किया.
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी क्षेत्र के युवाओं के द्वारा भव्य गणेश पूजा का आयोजन बड़े उत्साह उमंग के साथ किया जा रहा है. आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में विपिन सिंह, बंटी सिंह, भरत बेहरा, लक्ष्मण बेहरा, ओमी सिंह , सरवन , चाणक्य शाह , बजरंग सिंह , विक्की सिंह, शिव सिंह, रवि सिंह, सूरज कुमार, विजय, रवि चौरसिया, श्वेत भारद्वाज, शुभम सिंह, देव सिंह, सोनू ठाकुर, रमन कुमार, भारत प्रसाद, भोलू ठाकुर, निलेश कुमार, मीठे सिंह, वीरू सिंह, विक्की जायसवाल, सोनू सिंह, अनुराग कुमार, सुनील यादव, पिंटू, आकाश आदि सदस्य उपस्थित थे.
पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन और भी भव्य और आकर्षक होगा, जिसमें क्षेत्र के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. भूमि पूजन के साथ ही गणेश पूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं, पूजा के समय विभिन्न प्रकार के संस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे साथ ही भोग प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी, आने वाले दिनों में भक्तों के लिए यह पूजा विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा.