- केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं का किया आभार व्यक्त
- दिल्ली में भाजपा सरकार के विकास को लेकर जताया विश्वास
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भाजपा के वरिष्ठ नेता और कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव ने पार्टी की प्रचंड जीत पर खुशी जताई. उन्होंने इस विजय के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कोडरमा की सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत सभी वरीय नेताओं का आभार व्यक्त किया. श्री यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया और भाजपा को जीत दिलाई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : रोटरी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में जीत दिलाने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की, और वे भी बधाई के पात्र हैं. श्री यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करेगी. उन्होंने सभी वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का फिर से आभार व्यक्त किया और जीत की बधाई दी.