- जिला कृषि पदाधिकारी ने किसान मित्रों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के आंचल कार्यालय में 34 पंचायतों के किसान मित्रों के साथ जिला कृषि पदाधिकारी विवेक विरुआ, बिटीम कौशल झा, कल्याण पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विवेक विरुआ ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में कृषि से संबंधित योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित योजना बनानी होगी. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पिछले लाभार्थियों को छोड़कर नए किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करें, ताकि सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छोटे किसान भी इन योजनाओं का फायदा उठा सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तुलसीडीह गांव की महिला किसान बेला महतो ने नई तकनीक से मशरूम की खेती में हासिल की सफलता
कृषि योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान और समस्याओं का समाधान
इसके अलावा, जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की कठिनाई या समस्या के मामले में किसान उन्हें सीधे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कृषि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए किसान मित्रों से सहयोग की अपील की, ताकि सरकार के उद्देश्य को सही तरीके से पूरा किया जा सके. इस संवाद का उद्देश्य किसानों के बीच सरकारी योजनाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना था.