फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आमाईनगर गांव के उमा चरण धीवर शारीरिक रूप से दिव्यांग है. चलने फिरने में असमर्थ, जिसके कारण घाटशिला के विधायक सह प्रदेश के जल संसाधन एवं उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को निवेदन कर एक व्हीलचेयर का मांग की गई थी.
बाद में मंत्री के निर्देशानुसार घाटशिला प्रखंड झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष सुखलाल हंसदा, युवा नेता शिवम शर्मा, अभिषेक तिवारी, विपिन सोरेन, सूरज के द्वारा आज उमा चरण धीवर के घर पहुंच कर उनको एक व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया। व्हीलचेयर मिलने के उपरांत उमा चरण धीवर ने मंत्री का आभार जताया।