- अधिवक्ताओं ने जताया विरोध, पुरानी परंपरा को बहाल करने की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































तेनुघाट में तेनुघाट अधिवक्ता संघ की बैठक अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड उच्च न्यायालय रांची द्वारा मॉर्निंग कोर्ट को समाप्त कर डे कोर्ट लागू करने के निर्णय पर विचार-विमर्श किया गया. अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि गर्मी के मौसम में मॉर्निंग कोर्ट एक परंपरा रही है, जो अधिवक्ताओं को राहत प्रदान करती थी. अब इस बदलाव से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण एवं प्रमाणन के तहत फॉस्टेक प्रशिक्षण का आयोजन
उच्च न्यायालय को भेजे जाने वाले पत्र में मॉर्निंग कोर्ट की बहाली की मांग
बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए और निर्णय लिया गया कि उच्च न्यायालय को एक पत्र भेजकर पुरानी परंपरा मॉर्निंग कोर्ट को फिर से शुरू करने की मांग की जाएगी. अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि इससे अधिवक्ताओं को गर्मी के इस तपते मौसम में राहत मिलेगी. बैठक में संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथ, सहायक सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव, और कार्यकारिणी सदस्य शारदा देवी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.