फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों, सचिवों और प्रतिनिधियों के साथ प्रभारी एसडीओ सह एलआरडीसी जीतराय मुर्मू ने बैठक आयोजित की. बैठक में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद किए गए सत्यापन पर चर्चा की गई. एसडीओ ने बैठक में बताया कि बीते 28 अक्टूबर 2024 को डुमरी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था और अब इसका मतदान केंद्रवार सत्यापन किया जाएगा, ताकि कोई भी योग्य नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भगत सिंह को शहीद का दर्जा दे केंद्र सरकार, 23 मार्च राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो : सतनाम सिंह गंभीर
बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि यदि मतदान केंद्रों के भवन या स्थल में कोई बदलाव की आवश्यकता हो, तो वे इसका प्रस्ताव दें. इसके तहत दो मतदान केंद्रों के स्थानांतरण का प्रस्ताव रखा गया. पहला, पंचायत भरखर सिंघवाटंड़ में स्थित मतदान केंद्र को नव प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव था, और दूसरा, पंचायत चेगड़ो के सेवाटंड़ में नए मतदान केंद्र का निर्माण करने का प्रस्ताव था. इन प्रस्तावों पर एआरओ सह सीओ डुमरी शशिभूषण वर्मा को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें : Ranchi breaking : गैंगस्टर अमन साहू के भाई की प्रोविजनल बेल याचिका खारिज, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मांगी थी जमानत
बैठक में यह भी बताया गया कि जिन युवाओं की उम्र 18-19 वर्ष हो चुकी है, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके साथ ही, भविष्य के मतदाताओं, जिनकी उम्र 17 वर्ष हो चुकी है, के लिए भी प्रपत्र-6 ऑनलाइन/ऑफलाइन भराने की प्रक्रिया को दलों के प्रतिनिधि सहयोग से बढ़ावा दिया जाएगा. बैठक में भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, राजकुमार पांडेय, आजसू नेत्री यशोदा देवी, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल सहित अन्य नेता उपस्थित थे.