फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह, अपर समाहर्ता, बिजय सिंह बिरुआ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा सबसे पहले सुदूर क्षेत्रों में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केन्द्रों की आवश्यकता का आंकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केन्द्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा उन्होंने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही आधार में मोबाइल संख्या को भी पंजीकृत कराने को कहा. इसके साथ ही BRC के सभी मशीन अनिवार्य रूप से 05 और 15 साल के बच्चों का मैंडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट तथा जिनका मोबाइल नंबर ऐड नहीं हुआ हो उनका अभियान चलाकर मोबाइल नंबर ऐड करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने अमित शाह द्वारा अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की
उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग को इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों का आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देश दिया गया कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जल्द ही अपने सभी परियोजना में वितरित किए गए चाइल्ड एनरोलमेंट टैब को एक माह के अंदर एक्टिव कराएं. इसके अलावा अपर समाहर्ता ने कहा कि जिनका आधार बने हुए दस वर्ष हो गए हैं और उनके द्वारा कभी भी अगर कोई आधार अपडेशन का कार्य नहीं किया गया है तो वे सभी अनिवार्य रूप से अपना आईडी कार्ड और एड्रेस प्रूफ/डॉक्यूमेंट अपडेट अवश्य करा लें. इसके अलावा अपर समाहर्ता ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का संकूल साधन केंद्र (बीआरसी) में उपलब्ध- आधार कीट से शिविर लगाकर शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण कराने को कहा. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, जिला शिक्षा अधीक्षक, डाक अधीक्षक, सहायक प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय राँची, जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.