फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर में जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनके चित्र पर पुण्य अर्पित कर नमन किया.

जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबासाहेब बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के छात्र रहे. विदेश में भी शिक्षा ग्रहण कर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इन्होंने भारत के संविधान का रचना किया, जिसमें भारत में सभी को समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, रहने बसने का अधिकार, नौकरी रोजगार करने का अधिकार सहित सभी विषयों को समाहित किया. ऐसे महान पुरूष के पुण्य तिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन करते है.

इस अवसर पर राजकिशोर यादव, कमलेश कुमार पाण्डेय, ब्रजेन्द्र तिवारी, चिन्ना राव, राजेन्द्र सिंह, सुल्तान अहमद, सुदर्शन तिवारी, वीरेंद्र पांडे, प्रमोद मिश्रा, राकेश साहू, प्रताप यादव, राजकुमार वर्मा, शमशेर आलम, ज्योति मिश्र, राजेश चौधरी, दुर्गा प्रसाद, सुनीता ओझा, मुन्ना सिंह सेवादल, शुभम झा, प्रीतपाल सिंह, मोहम्मद आबिद, फिरोज खान, संतोष कुमार वर्मा मुबारक हुसैन, राजा सिंह राजपूत, आशीष ठाकुर, रणजीत सिंह, सुनील प्रसाद, चंद्रावती पाल, विनोद यादव, सुरेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह, नंदलाल प्रसाद, कौशल प्रधान, अब्दुल अज़ीज़, इरशाद आलम, मोहम्मद सिराज, खालिद अख्तर, मोहम्मद राशिद, रंजीत झा, सन्नी सिंह सहित कांग्रेसजन शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह आजाद ने किया.

मंडल कांग्रेस कमेटियों ने भी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को किया याद, पाठ्य सामग्री वितरित

उधर, टाटानगर मण्डल, बागबेड़ा मण्डल, करनडीह-घाघीडीह मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि तीनों मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में मनाई गई. मण्डल अध्यक्ष टाटानगर मुन्ना मिश्रा, बागबेड़ा मण्डल अध्यक्ष राज नारायण यादव, करनडीह-घाघीडीह मण्डल अध्यक्ष रंजन सिंह के नेतृत्व में पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने नमन किया.

इस अवसर छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री में कापी, पेन, पेंसिल का वितरण जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, प्रखण्ड संगठन प्रभारी राजा सिंह राजपूत, सुल्तान अहमद, राजेन्द्र सिंह, अमरजीत नाथ मिश्रा, संजय झा संत, चिन्ना राव, भवनाथ सिंह, केडी मुंडा, रवि यादव, विक्की ओझा, लखन सिंह, सविता कच्छप, शुभम झा, सोनी कुमारी आदि शामिल रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version