फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जीवन बीमा निगम में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर बीमाधारकों की सेवा करने वाले तथा नए अभिकर्ताओं की नियुक्ति कर उन्हें सशक्त बनाने वाले जमशेदपुर मंडल के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (CLIA) धर्मेंद्र कुमार को एलआईसी द्वारा आयोजित विशेष मिशन प्रतियोगिता में शीर्ष स्तर पर क्वालीफाई करने का गौरव प्राप्त हुआ है।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में धर्मेंद्र कुमार का Hotel Radisson Blu, 5 Star, Amritsar में 15 दिसंबर को सम्मान किया जाएगा।इस सफलता पर निगम के अधिकारियों, पॉलिसीधारकों, अभिकर्ताओं, रिश्तेदारों और मित्रों ने हार्दिक बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार को केंद्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित पूरे भारतवर्ष के विशेष कन्वेंशन में जमशेदपुर मंडल से अकेले चयनित होने का विशिष्ट अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने अब तक सैकड़ों युवाओं को अभिकर्ता के रूप में जोड़कर उन्हें सफल करियर और बेहतर जीवनशैली प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version