- चार आश्रितों को वर्ग-3 एवं दो आश्रितों को वर्ग-4 के पद पर नियुक्ति की दी गई सहमति
- आश्रितों की नियुक्ति के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई की गई पूरी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कुल 14 मामलों की समीक्षा की गई, जिनमें से छह मामलों में नियुक्ति के लिए सहमति प्रदान की गई. समिति ने आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवश्यक दस्तावेजों जैसे अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार के सदस्यों की जानकारी, एनओसी और रिक्त पदों की जानकारी ली. इस प्रक्रिया के बाद चार आश्रितों को वर्ग-3 और दो आश्रितों को वर्ग-4 में नियुक्ति की सहमति दी गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी की समीक्षा बैठक आयोजित
छह मामलों में नियुक्ति की सहमति, शेष आवेदकों को त्रुटि सुधार का निर्देश
जिन आश्रितों को वर्ग-3 में नियुक्ति मिली, उनमें भाष्कर दास, मुस्कान मार्डी, शंकर सिंह, और कुनाल सिंह शामिल हैं, जबकि वर्ग-4 के लिए राम कृष्ण सरदार और दोला साहू को सहमति दी गई. बैठक में धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, और डीईओ मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.