• रेल सुरक्षा बल की सतर्कता से मौर्य एक्सप्रेस में पकड़ा गया गांजा तस्कर गिरोह, ₹1 लाख कीमत का गांजा जब्त
  • ₹1 लाख मूल्य का गांजा जब्त, आरपीएफ टीम के उत्कृष्ट कार्य की सराहना

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रेल सुरक्षा बल पोस्ट मुरी द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए गए ऑपरेशन “NARCOS” के तहत एक बड़ी सफलता मिली. आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर, इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में और फ्लाइंग टीम/रांची के सहयोग से मुरी रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस (15027) में सघन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान कोच संख्या BE-1 में दो संदिग्ध युवकों को भारी ट्रॉली बैग के साथ पकड़ा गया, जो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. पूछताछ में उनकी पहचान आजाद कुमार और अविनाश चौहान (दोनों गोरखपुर निवासी) के रूप में हुई. ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर उसमें से प्लास्टिक में लिपटा 10 किलो गांजा बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर जद(यू) प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत जीएम को सौंपा ज्ञापन

सघन जांच अभियान में पकड़े गए दो तस्कर, ट्रॉली बैग से बरामद हुआ नशीला पदार्थ

आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएससी/रांची को सूचित किया, जिनके निर्देश पर एएसआई मनतु कुमार जयसवाल द्वारा विधिवत गांजे की जब्ती की गई. डीडी किट टेस्ट में गांजे की पुष्टि होने के बाद पैकेट को पार्सल कार्यालय में तौला गया, जिसका वजन 10.00 किलो निकला. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे यह गांजा सम्भलपुर से गोरखपुर ले जा रहे थे और उन्हें यह काम राहुल निषाद नामक व्यक्ति ने सौंपा था. आरोपी पहले 27 जून को सम्भलपुर में राहुल के साथ मिले थे और वहीं गांजे की खरीदारी की गई थी. आरोपियों के पास गांजे के वैध दस्तावेज नहीं थे.

इसे भी पढ़ें : Giridih : शिक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीसी रामनिवास यादव ने दिए कई निर्देश

गिरफ्तार तस्करों ने कबूला जुर्म, खुलासा किया गांजा सप्लायर राहुल निषाद का नाम

गांजे की अनुमानित बाजार कीमत ₹1,00,000 आंकी गई है. सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपियों और जब्त गांजे को 03.07.2025 को जीआरपीएस/मुरी के हवाले कर दिया गया. जीआरपीएस ने मामला एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(बी)/29 के तहत दर्ज कर लिया है. इस ऑपरेशन में इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एसआई बसंत मलिक, एएसआई मनतु कुमार जयसवाल, कुमार कुशल, राज कुमार, दिनेश कुमार और प्रदीप की भूमिका सराहनीय रही. रेल सुरक्षा बल की इस कार्रवाई ने नशे के खिलाफ लड़ाई में एक और मजबूत कदम जोड़ा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version