- फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, और डीआरसीएचओ डॉ. मृत्युंजय धावड़िया समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत कुल 6866 छात्रों/छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3868 आवेदनों को स्वीकृति दी गई. इसके अलावा, ई-कल्याण पोर्टल में पंजीकृत डिवाइन मिशन कॉलेज ऑफ फार्मेसी को छात्रवृत्ति योजना में शामिल करने की स्वीकृति दी गई है.







इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में 2,55,210 रुपये के राहत राशि का अनुमोदन
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के लाभुकों की स्वीकृति
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत इस वर्ष कुल 294 लाभुकों ने चिकित्सा अनुदान हेतु आवेदन किया. इनमें से 107 पिछड़ी जाति, 23 अनुसूचित जाति और 164 अनुसूचित जनजाति के लाभुक शामिल थे. इन आवेदनों की जांच के बाद, कई लाभुकों के आधार और मोबाइल नंबर में त्रुटियां पाई गईं. इस पर उपायुक्त ने पुनः जांच कर त्रुटियों का समाधान करने का आदेश दिया. इसके बाद, इन लाभुकों के आवेदन को जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.