• पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को किया गया सम्मानित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया के प्रांगण में किया गया, जिसमें जिले भर से विभिन्न प्रखंडों के विजेता और उपविजेता विद्यालयों के रसोईया और सहायिकाओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक उपस्थित थे, और निर्णायक दल के रूप में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, गिरिडीह चिकित्सा पदाधिकारी, और बाल संसद के सदस्य शामिल हुए. सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

इसे भी पढ़ें : Giridih : विद्यार्थियों के शुल्क वृद्धि के खिलाफ अभाविप का विरोध, ज्ञापन सौंपा 

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए. प्रथम पुरस्कार में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया को ₹5000 और मोमेंटो प्रदान किया गया. वहीं, द्वितीय स्थान पर आने वाले पीएम श्री विद्यालय तीसरी को ढाई हजार रुपये नगद और मोमेंटो से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयंत मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, चिकित्सा पदाधिकारी, मध्यान भोजन कंप्यूटर ऑपरेटर, रसोईया सहायिका और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version