• वाहन मालिकों और चालकों की आर्थिक समस्याओं के समाधान की मांग की गई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में जिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को एक मांग पत्र सौंपा इस पत्र में ओला और उबर के वाहनों और चालकों से संबंधित मुद्दे उठाए गए, खासकर परमिट शुल्क और इससे जुड़ी समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष ने मांग की कि परमिट शुल्क की व्यवस्था को तिमाही आधार पर किया जाए, ताकि वाहन मालिकों और चालकों को भारी शुल्क का बोझ एक साथ न उठाना पड़े

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : द्रोण के निर्देशन में अनूप जलोटा और सुनील काले के गीत और भजन हुए संगीतबद्ध

ओला, उबर के चालकों के लिए नई व्यवस्था की उम्मीद

जिलाध्यक्ष ने बताया कि ओला और उबर के चारचक्का वाहन मालिक और चालक एक साथ पांच वर्षों का टैक्स भरने के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बहुत से चालक ऐसे हैं, जिनके पास एकमुस्त राशि जमा करने के लिए धन नहीं है, और जुर्माना लगाने से उनकी स्थिति और खराब हो गई है जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इन जुर्मानों की वजह से कई चालक भूखमरी की कगार पर हैं उन्होंने इस मुद्दे पर परिवहन पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए उनसे जुर्माने को माफ करने की अपील की

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व थैलीसीमिया दिवस पर राष्ट्रपति भवन में विशेष बैठक

परिवहन विभाग से जुड़ी समस्याओं का समाधान जल्द होने की संभावना

इस दौरान परिवहन पदाधिकारी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनने का आश्वासन दिया और कहा कि विभागीय प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा इसके अलावा जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि वे जल्द ही झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री से मुलाकात करेंगे और इन मुद्दों के समाधान के लिए उन्हें अवगत कराएंगे इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के कई नेता शामिल थे, जिनमें प्रदेश सचिव सामंता कुमार, जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, रजनीश सिंह, गीता सिंह, जसवंत सिंह जस्सी सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version