फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दूरसंचार समिति की बैठक आयोजित हुई. उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में समन्वयक पदाधिकारी द्वारा कुल 01 मामला विचार हेतु प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से एनओसी प्रदान की गई. समिति द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत माकुली जंगल फुलझोर एवं भूमरो में रिपीटर मोबाइल टावर अधिष्ठापन का निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : एनसीपी पार्टी ने पहलगाम हत्याकांड के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर अधिष्ठापन कार्य की समीक्षा की गई. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सह समन्वयक जिला दूरसंचार समिति चंद्रजीत सिंह, सीओ मानगो ब्रजेश श्रीवास्तव व अन्य प्रखंडों के सीओ, नगर निकाय के प्रतिनिधि समेत बीएसएनल एवं अन्य सेवा प्रदायी दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version