फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी स्थित सरदार अखाड़ा इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है. जहां 23 वर्षीय युवक शाहिल मुंडा ने रात के करीब 2:10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. शाहिल अपना खुद का साउंड डीजे का काम करता था. वह डीजे संचालक था. आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है. परिजन और आसपास के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं, क्योंकि शाहिल का स्वभाव ऐसा था कि किसी को यकीन नहीं हो रहा है की शाहिल कभी आत्महत्या कर सकता है.
साथ ही लोगों का ये भी कहना है की वो मेहनती लड़का था. शाहिल अपने परिवार के साथ रहता था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए शाहिल के मोबाइल फोन और अन्य पहलुओं की जांच की जाएगी. साथ ही इसमे आत्महत्या की वजह का कारण जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.