जमशेदपुर।
चिकित्सक दिवस के दिन शनिवार को भाजपा नेता विकास सिंह ने जमशेदपुर के प्रख्यात जनरल फिजिशियन डॉक्टर अजय मिश्रा को नर्सिंग होम में जाकर चिकित्सक दिवस की बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया. विकास सिंह ने कहा कि डॉक्टर सही में इंसान के रूप में भगवान है. यह बात आम लोगों को उस समय अच्छी तरह समझ में आ गई, जब कोविड-19 के समय परिवार के सदस्य भी कोरोना से पीड़ित अपने लोगों से दूर रहते थे. उस समय चिकित्सक अपनी जान की परवाह किए बिना मरीज को जीवनदान देने में लगे रहते थे. विकास सिंह ने कहा कि चिकित्सक दिवस डॉक्टरों को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद देने का भी दिवस हैं.