फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने मंगलवार को अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के जिला मुख्यालय तिलक पुस्तकालय में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से वन टू वन कर उनके विचार जानने का प्रयास किया.

इस क्रम में ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से डा. अजय कुमार का नाम प्रस्तावित किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से डा. अजय कुमार को प्रत्याशी बनाया जाता है तो कांग्रेस पार्टी विगत 30 वर्षों का रिकार्ड तोड़ कर जीत का परचम लहराएगी. डा. अजय कुमार ही एक मात्र प्रत्याशी हैं जो जमशेदपुर पूर्वी से पार्टी को जीत दिलाने में सक्षम है.

कार्यकर्ताओं ने बलजीत सिंह बेदी को बताया कि जमशेदपुर की जनता आज भी डा. अजय कुमार का सम्मान करती है. इसलिए पार्टी को एक मजबूत प्रत्याशी के तौर पर डा. अजय कुमार को मैदान में उतारना चाहिए. ताकि पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version