अब स्थानीय जांच के आधार पर बनेगा जाति प्रमाण पत्र 

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा.अजय कुमार ने गुरुवार को प्रेस बयना जारी कर कहा कि प्रदेश की इंडिया गठबंधन की सरकार ने स्थानीय जांच के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इसका लाभ प्रदेश के लाखों लोगों को मिलेगा. इसके लिए मैं विशेष रुप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र जमीन के दस्तावेज अभाव में नहीं बन पा रहे थे. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

इस मामले को लेकर मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और उनसे बातकर मामले की गंभीरता के संबंध में बताया था. मुख्यमंत्री भी इस मामले में गंभीर थे. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि सरकार जल्द ही इस मामले में निर्णय लेगी. सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी स्थानीय सत्यापन के आधार पर अंचल कार्यालय से जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय जांच के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने का सरकार का यह निर्णय मिल का पत्थर साबित होगा. इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा.

डा. अजय ने कहा कि स्थानीय जांच के आधार पर जाति प्रमाण पत्र के बनने से नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं, स्कूल, कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्रों को अपना जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इससे एससी, एसटी और अन्य पिछड़े समुदाय के लोगों को भी राहत मिली है. सरकार का यह निर्णय निश्चित रुप से जनहित में लिया ऐतिहासिक निर्णय है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version