• प्रधानाचार्य आनंद कमल ने अंबेडकर जी को दी श्रद्धांजलि, छात्रों ने उनके जीवन पर डाला प्रकाश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य आनंद कमल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई.

इसे भी पढ़ें Giridih : खालसा पंथ का 326वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, वैशाखी पर गुरूद्वारा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भैया अंश राज और दिवेश मिश्रा ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला. प्रधानाचार्य आनंद कमल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की मिसाल है. उन्होंने “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” का संदेश दिया जो आज भी प्रासंगिक है. कार्यक्रम की सफलता में राजेंद्र लाल बरनवाल, दिनेश सिंह, निलेश कुमार, गौरव मुखर्जी और आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version