फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्गत विज्ञापन सं- 01/2024 के क्रम में परीक्षा की तिथि दिनांक 20 अक्टूबर को निर्धारित की गयी थी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा कर दी गई है। उक्त के अनुसार जिलान्तर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन 18 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है। पूरे जिला प्रशासन के चुनाव कार्य में अतिव्यस्तता के कारण चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा निर्धारित तिथि 20 अक्टूबर को स्थगित की गयी है, तथा लिखित परीक्षा की अगली तिथि 17 नवंबर दिन रविवार समय 11:00 बजे पूर्वाह्न से 01:00 बजे अपराहन निर्धारित की गयी है। परीक्षा केन्द्र की सूची अभ्यर्थियों के क्रमांक के साथ जिला के बेवसाईट www.jamshedpur.nic.in पर परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व जारी कर दी जाएगी।