फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिले के आदित्यपुर में पिछले 9 अगस्त को रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के बाहर से मोटरसाइकिल की चोरी के मामले में अनुसंधान कर रही जिला पुलिस को एक बड़ी गिरोह हाथ लगी है. चोर गिरोह के तीन सदस्य देसी कट्टा एवं 6 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. सभी मोटरसाइकिल चोरी के हैं. इसमें 9 अगस्त को रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के बाहर चोरी किए गए बाइक भी शामिल है.

यह भी पढ़े : Chaibasa : शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज

9 अगस्त को हुई थी बाइक चोरी की घटना

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के संबंध में कहा कि 9 अगस्त को रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के बाहर से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. 11 अगस्त को आदित्यपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. मामले की अनुसंधान जारी था इस दौरान 11 अगस्त को रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के पास घूम रहे दो युवकों को पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने बाइक से संबंधित किसी प्रकार के कागजात नहीं दिखा पाए. युवकों का नाम श्रीराम तियू उर्फ आकाश एवं विशाल कुमार महतो है श्रीराम राजनगर थाना क्षेत्र के डांडू गांव का रहने वाला है.

विशाल पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुटु का रहने वाला है. दोनों युवक को पूछताछ के क्रम में थाना लाया गया. उन्होंने एक और साथी पप्पू गागराई का नाम बताया जो खरसावां थाना क्षेत्र के धर्मडीह गांव का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की पप्पू गागराई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों से पूछताछ के क्रम में कुल 6 मोटरसाइकिल मिले हैं तथा लोहे का एक देसी कट्टा भी मिला है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version