- रक्तदान शिविर आयोजन के लिए मोमेंटो से किया सम्मान
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































डुमरिया प्रखंड के भागाबांदी में पिछले साल आयोजित रक्तदान शिविर के लिए वीवीडीए झारखंड ने माझी पारगाना महाल आष्टकोशी तोरोप डुमरिया को सम्मानित किया. यह सम्मान डुमरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी निलेश कुमार मुर्मू के हाथों से अंचल सभागार में प्रदान किया गया. सम्मान प्राप्त करने के लिए माझी पारगाना महाल के घाट पारगाना बाबा लखन मार्डी उपस्थित रहे. वीवीडीए के आदिवासी रक्तदाता और “ट्राइबल ब्लड मैन” के नाम से मशहूर राजेश मार्डी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि इस बार भी ओल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू के 120वीं जयंती पर बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला सभागार में समाहरणालय संवर्ग संघ द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रक्तदान शिविर आयोजन की तैयारी शुरू, ग्रामीणों में उत्साह
पिछले साल की तरह इस साल भी बईसख कुनामी के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस बार भी तयारी जोरों से शुरू हो गई है. आयोजन में अनेक गाँवों के माझी बाबा और ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल को और भी सफल बनाने का संकल्प लिया है.