कैंसर पीड़ित पत्रकार विनोद त्रिवेदी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

फ़तेह लाइव,रिपोर्ट  

आज अगर पत्रकारों के हित में कोई संस्था दिन रात चिंतित है तो वह ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन है जो हरसंभव मदद कर नित नए उदाहरण प्रस्तुत करते आ रहा है. ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है जब-जब राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान की बात आई है तब-तब ऐसोसिएशन सबसे आगे खड़ा नजर आया है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : साकची गुरुद्वारा चुनाव: श्याम सिंह बनाये गए सह संयोजक

आज दुमका में भी यही देखने को मिला जब वरिष्ठ पत्रकार विनोद त्रिवेदी ने अंतिम सांस ली तो पत्रकार संगठन AISMJWA से जुड़े सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. बताते चलें कि दिवंगत विनोद त्रिवेदी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनके ईलाज को लेकर सिविल सर्जन से मिलकर झारखंड सरकार की गंभीर असाध्य रोगोपचार योजना का लाभ दिलाने में भी ऐसोसिएशन से जुड़े दुमका के पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं एक बार तो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में त्रिवेदी का गूगल पे नंबर वायरल‌ कर आर्थिक सहायता भी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और कल जब अंत समय नजदीक आया तब तक साथ नहीं छोड़ा.

कल जब दुमका में जब विनोद‌ त्रिवेदी का देहांत हुआ तब उनके शव को अस्पताल से लेकर पत्रकार नितेश वर्मा, अर्नेश, मौसम गुप्ता, बिप्लब चक्रवर्ती, मृत्युंजय पांडे, मारूफ हसन एवं दशरथ महतो रात में उनके घर पहुंचे.सवेरे जब मुक्तिधाम जाने का समय आया तब भी पत्रकार नितेश वर्मा मारूफ, ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुणाल शांतनु, सचिव अरनेश हेम्ब्रम, हाबिल, शशि, मृत्युंजय पांडे और विकास प्रसाद साह के प्रयास से उनका अंतिम संस्कार दुमका के विजयपुर मुक्ति धाम में करवाया.

इतना ही नहीं सभी पत्रकारों ने ऐसोसिएशन के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर अपील कर ऑनलाईन चंदा भी एकत्रित करते हुए आर्थिक सहयोग किया. आज राज्य के विभिन्न जिलों से जुड़े पत्रकार,सरकारी कर्मचारी, समाजसेवियों और आम लोगों ने ऑनलाइन सहयोग राशि भेजकर मानवता का परिचय दिया है. ऐसोसिएशन‌ के प्रदेश से लेकर जिला कमेटी तक जुड़े दर्जनों साथियों ने आगे भी सहयोग कर त्रिवेदी के श्राद्ध कर्म तक साथ निभाने का निर्णय लिया है. यही पहचान है ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की जिसके चलते झारखंड के पत्रकारों को सुरक्षा और सम्मान से जीने का एक सहारा मिलता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version