फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में 8 अक्टूबर को प्रार्थना सभा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा के उपलक्ष में एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 11वीं की छात्रा इशिका कर द्वारा देवी दुर्गा के नौ रूपों तथा उनके हाथ में ग्रहण किए हुए सभी अस्त्रो के महत्व को बताते हुए किया गया।
तत्पश्चात कक्षा सातवीं की छात्रा तोशा साहू ने नारी के महत्व को बताते हुए एक सुविचार प्रस्तुत किया। कक्षा 12वीं की छात्रा आरोही पांडे ने भाषण की प्रस्तुति की जिसमें उसने नवरात्रि, दशहरा और दुर्गा पूजा के महत्व को बताया साथ ही देवी दुर्गा के बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व को साझा किया। कक्षा एक से 11वीं तक की छात्राओं ने दुर्गा के महिषासुर मर्दिनी रूप और दुर्गा माँ की आराधना एवं त्यौहार में होने वाले उल्लास आदि पर नृत्य प्रस्तुत किया।
विद्यालय प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने दुर्गा माँ एवं उनके अस्त्रों का महत्व बताते हुए वर्तमान समाज में सभी को अपने सकारात्मक अस्त्र जैसे शिक्षा,ज्ञान, बुद्धि आदि को जीवन में सटीक रूप से अपनाने और इसका उपयोग करने को कहा तथा बुराई पर अच्छाई की जीत को बताते हुए सभी को दशहरा की ढेर सारी बधाइयाँ दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा इशिका कर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री राम गोपाल चोमाल, विद्यालय प्रबंधक प्रसेनजीत कर्मकार तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन में शैक्षिक प्रभारी सास्वती राय पटनायक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलिमा सरकार, नेहा मजूमदार, रशीदा खान, सोमनाथ डे, सैकत राय, विद्युत बरन चंद्र, एस.एन मुखर्जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।