• “e-KYC सप्ताह” के तहत जिलेभर में जागरूकता अभियान की शुरुआत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारकों के शत-प्रतिशत e-KYC को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 21 से 27 मार्च 2025 तक जिले में “e-KYC सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के तहत, समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से e-KYC जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजन को e-KYC की अनिवार्यता और प्रक्रिया के प्रति जागरूक करेगा.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने घाटशिला में वैवेकिक अनुदान मद से चार आवेदकों को दिया चेक

राशन कार्डधारकों को e-KYC के लाभ और प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों का आधार सीडिंग अनिवार्य किया गया है. इसके तहत जिले के सभी प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली (PDS) विक्रेताओं को राशन कार्डधारकों के निवास स्थान पर जाकर उनका e-KYC सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इस अभियान का उद्देश्य 31 मार्च 2025 तक e-KYC प्रक्रिया को पूरा करना है, ताकि खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त किया जा सके. जागरूकता रथ के माध्यम से जिलेभर में इस प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version