आवेदकों को उच्च शिक्षा एवं इलाज के लिए कुल 2,45,000 रुपये का वितरण

         

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

22 मार्च को झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने घाटशिला विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र के चार आवेदकों को वैवेकिक अनुदान मद से कुल 2,45,000 रुपये का चेक वितरित किया. इस अवसर पर फरीन परवीन को 70,000 रुपये, दानंगी हांसदा को 50,000 रुपये, रिना रानी महतो को 50,000 रुपये उच्च शिक्षा हेतु, और चंचला पात्र को इलाज के लिए 75,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया. यह वितरण झारखंड मुक्ति मोर्चा घाटशिला संपर्क कार्यालय में किया गया.

विभिन्न क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों को अनुदान से लाभ, मंत्री ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें वकील हेंब्रम, काजल डॉन, प्रधान सोरेन, सोनाराम सोरेन, सोमय सोरेन, सत्यजीत कुंडू, बाबूलाल मुर्मू, विकास मजुनदार, सुशील मार्डी, चंचल सरकार, हीरा सिंह, अशोक महतो, बादल किस्कू, सौरभ बोस, प्रकाश निषाद, अंकुर कावरी, सव्यसाची चौधरी, अभिषेक तिवारी, शिवम शर्मा, जय सिंह, सुरजीत सिंह, जितेन दास सहित पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version