• फेसबुक पर अज्ञात व्यक्ति ने उपायुक्त के नाम से बनाई फेक आईडी, आमजन से सतर्क रहने का किया आग्रह

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर फेक आईडी बनाई गई है. जिला प्रशासन ने आमजन को इस प्रकार की घटनाओं से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि ये साइबर अपराध की श्रेणी में आती हैं और मुख्य उद्देश्य नागरिकों को भ्रमित करना होता है. प्रशासन ने कहा कि यदि कोई संदिग्ध फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट या असामान्य संदेश प्राप्त हो, तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें और ब्लॉक करें.

इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : हरविंदर सिंह मंटू को बाजार में मिला विजयी भव: का आशीर्वाद, समर्थक गदगद, देखें – Video

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना साइबर सेल, जमशेदपुर या जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को दें. प्रशासन ने सभी से व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करने की सलाह दी है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version