- बाकड़ाकोचा और हल्दिबनी गांव में शिविर के माध्यम से नागरिकों को मिला लाभ
फतेह लाइव, रिपोर्टर


ग्राम स्वशासन अभियान के तहत 31 मार्च को डुमरिया प्रखण्ड के बाकड़ाकोचा और हल्दिबनी गांव में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों के राशन कार्ड का ईकेवाईसी मोबाईल एप के माध्यम से किया गया. इस शिविर में नए सदस्यों के नाम जोड़े गए, लोगों के डीबीटी स्टेटस की जांच कर उन्हें लिंक किया गया, साथ ही पेंशन के आवेदन भी भरे गए. आधार ऑपरेटर सुनील कुमार टुडू के सहयोग से लोगों के आधार कार्ड में मोबाईल लिंक करने का कार्य भी किया गया. लगभग 200 लोग इस शिविर में शामिल हुए और उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गादीश्रीरामपुर में भाकपा माले की बैठक, प्रखंड स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा
राशन कार्ड और पेंशन के आवेदन के लिए शिविर में जुटे ग्रामीण
कार्यक्रम को सफल बनाने में परियोजना समन्वयक किशन नायर और उनके साथी दिलीप नायक, सुमन हांसदा, सूरज माहली, पिताम्बर टुडू, प्रधान मुर्मू, रंजीत मार्डी, मझिया हांसदा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दोनों गांव के ग्राम प्रधान बुढ़ान सोरेन और सुराई सोरेन ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया. इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ सहजता से प्राप्त हुआ.