कहा – निर्वाचन की सभी प्रक्रिया अहम, प्रशिक्षण में अपने शंकाओं को दूर कर लें

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 अंतर्गत होम वोटिंग और सुविधा केंद्रों पर पोस्टल वोटिंग के लिए प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने कार्यों एवं दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वह्न के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए चुनावी कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) एवं डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। वहीं 85 साल से अधिक एवं वैसे दिव्यांग मतदाता जो घर से मतदान करना चाहते हैं उन्हें होम वोटिंग से मतदान कराया जाना है।

निर्वाचन कार्य की सभी प्रक्रिया काफी महत्वपूर्ण होता है ऐसे में प्रशिक्षण के दौरान अपनी शंकाओं को दूर करें ताकि सुगमता पूर्वक तथा निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कराया जा सके। किसी कारण से कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं हों इसका विशेष ख्याल रखें।

प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को पोस्टल वोटिंग कराने की प्रक्रिया एवं विविध प्रपत्रों के संधारण करने एवं पैकेटिंग के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान होम वोटिंग के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराने की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गयी। सुविधा केंद्रों पर पोस्टल वोटिंग कराने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया गया कि अनिवार्य सेवा से संबंधित कार्यरत कर्मी के लिए जिला मुख्यालय में स्थापित किये जानेवाली सुविधा केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, कार्यपालक दण्डाधिकारी मृत्युंजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद डॉ रजनीकांत मिश्रा व अन्य मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version