नामांकन समारोह को लेकर भाजपा की सभी तैयारियां हुई पूरी, शीतला माता के पूजन व आशीर्वाद से पूर्णिमा साहू करेंगी चुनावी अभियान की शुरुआत
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूर्णिमा साहू गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। पूर्णिमा साहू के नामांकन समारोह को भव्य और ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए भाजपा ने व्यापक तैयारी की है। पूर्णिमा साहू के नामांकन समारोह में भाजपा के वरीय नेताओं के संग एनडीए के भी नेतागण मौजूद रहेंगे। वहीं, नामांकन से पूर्व एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में पुर्वी विधानसभा अंतर्गत सातों मंडलों से मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक एकत्रित होंगे। एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में सुबह 9 बजे से वरीय नेताओं, युवा एवं महिला कार्यकर्ताओं का जुटना प्रारंभ हो जाएगा। एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से कार्यकर्ताओं का हुजूम एग्रिको गोलचक्कर के रास्ते भालूबासा स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचेगी। जहां सुबह 10 बजे शीतला माता का पूजन एवं आशीर्वाद लेने के पश्चात प्रत्याशी पूर्णिमा साहू शुभ विजय मुहूर्त में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला महामंत्री संजीव सिंह ने बताया कि पूर्णिमा साहू के नामांकन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए मंडल एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सक्रीय रूप से लगे हैं। नामांकन के साथ ही भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की विजय यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। यह नामांकन समारोह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आगामी चुनावी जीत की दिशा में हमारा पहला कदम होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सभी स्तर पर तैयारी की गई है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से नामांकन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।