- बीआईटी सिंदरी के रोटरैक्ट क्लब ने विभिन्न बैचों के साथ साझा की यादें
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बीआईटी सिंदरी के रोटरैक्ट क्लब ने संस्थान के प्रशासनिक भवन के पास एक विशेष फोटोग्राफी सत्र का आयोजन किया, जिसमें 2021, 2022, 2023 और 2024 बैच के सदस्य एकत्रित हुए. इस आयोजन में क्लब के संस्थापक प्रोफेसर एस. सी. दत्ता की गरिमामयी उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया. यह सत्र खासकर 2021 बैच के लिए महत्वपूर्ण था, जो क्लब की प्रगति और विरासत में अहम भूमिका निभा चुके थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक सरयु राय का धरना प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत
स्मृतियों को संजोते हुए क्लब की भावनाओं का प्रतिनिधित्व
इस फोटोग्राफ़ी सत्र में केवल तस्वीरें नहीं ली गईं, बल्कि यह सत्र रोटरैक्ट क्लब की मित्रता, सेवा की भावना और एकजुटता का प्रतीक बन गया. सभी सदस्य मुस्कुराते हुए, हंसी और साझा यादों के साथ कैमरे के सामने आए, जिन्होंने उनके बीआईटी सिंदरी के सफ़र को श्रद्धांजलि दी. यह आयोजन रोटरैक्ट क्लब, बीआईटी सिंदरी की समृद्ध विरासत और भविष्य के प्रति समर्पण को दर्शाता है, जो आज भी जीवित है और आगे भी जारी रहेगा.