फतेह लाइव, रिपोर्टर.
खरसावां के कुचाई प्रखंड क्षेत्र के अरूवां बारूहातु एवं कुचाई क्लस्टर में JSLPS के कुचाई बीपीएम निकीता टोप्पो के निर्देश पर संधारित लेखा पुस्तकों के अद्यतन कार्य आयोजित की गई। जिसमें सामुदायिक संगठनों जैसे संकुल स्तरीय संगठन ग्राम संगठन उत्पादन समूह एवं सखी मंडलों के लेखा पुस्तकों एवं सामुदायिक संगठनों की विभिन्न पुस्तकों जैसे वित्तीय लेन देन बीमा ट्रेनिंग अवलोकन सामुदायिक फंड आदि से जुड़े दस्तावेजों का अद्यतन किया गया।
यह भी पढ़े : Kharsawan : बिरसा फलस बीमा योजना को लेकर कुचाई प्रखंड मुख्यालय में हुआ बैठक
इस विशेष बैठक का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक संगठनों की लेखा पुस्तकों को नियमित करना और कार्यों में पारदर्शिता लाना है। मौके पर बीपीएम निकिता टोप्पो ने बताया कि लेखा पुस्तकों के अद्यतन करने का मकसद सामुदायिक संगठनों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। जिससे ग्रामीण विकास की कार्यक्रमों में सुचारू संचालन और प्रगति की निगरानी की जा सके। यह कार्यक्रम सक्रिय महिला CLF, VO, पदाधिकारी IPRP, CC ब्लॉक एंकर पर्सन के सहयोग से संपन्न कराई गई।