अधिकतम 46 और न्यूनतम 21 हजार सोमवार या मंगलवार को बैंक खाते में आएंगे


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी के कर्मचारियों को 9. 5 प्रतिशत बोनस मिलेगा. शुक्रवार की रात कंपनी प्रबंधन और कंपनी की मान्यता प्राप्त झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के बीच हुए बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 46 हजार और न्यूनतम 21 हजार रुपये बोनस की राशि मिलेगी.
बोनस की राशि सोमवार या मंगलवार तक कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में भेज दी जायेगी. इस समझौते से दो सौ से ज्यादा कर्मचारी लाभान्वित होंगे. वहीं अस्थाई-ठेका कर्मियों को 8.33 प्रतिशत बोनस दिया जायेगा. इस समझौते पर प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड विनीत अग्रवाल और दीपक कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए. वहीं यूनियन की ओर से अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, श्रीराम यादव, सचिव त्रिनाथ, संयुक्त सचिव भोला यादव, कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी व लखिंदर महतो ने हस्ताक्षर किया.