फतेह लाइव, रिपोर्टर.
BIT सिंदरी में आज से B.Tech पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम काउंसलिंग अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई। संस्थान के 11 पाठ्यक्रमों में कुल 1115 सीटों पर नामांकन होना है। पहले दिन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) शाखा में कुल 132 सीटों के विरुद्ध 31 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन सुनिश्चित किया। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
नामांकन के समय उपस्थित पदाधिकारी:
-
निदेशक: डॉ. पंकज राय
-
अधिविधि संकायाध्यक्ष: डॉ. डी. के. तांती
-
प्रभारी पदाधिकारी: डॉ. डी. महतो
-
अन्य संकाय सदस्य: डॉ. जे. एन. महतो, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, प्रो. प्रवीण कुमार
अन्य सम्मानित पदाधिकारी:
-
डॉ. मनोज मिश्रा
-
डॉ. संग्राम हेंब्रम
-
डॉ. दिनेश कुमार
-
डॉ. राहुल कुमार
-
प्रो. सुमन हेस्सा
-
प्रो. मनीष कुमार
सहयोग में जुटे कर्मचारी:
-
श्री अभिषेक कुमार
-
श्री सन्नी भूषण
-
श्री सन्नी कुमार
-
श्री मुकेश कुमार सिंह
-
श्री सुमित सौरभ
-
श्री पी. के. मिश्रा
-
श्री सुनील कुमार
BIT सिंदरी प्रशासन ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में अन्य ब्रांचों में भी नामांकन की प्रक्रिया चरणबद्ध ढंग से आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और मार्गदर्शन की व्यवस्था संस्थान द्वारा सुनिश्चित की गई है।