फतेह लाइव रिपोर्टर
सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें सूबे के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन भाग लेंगे. वास्तव में सोना देवी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पूर्व से ही घाटशिला व आसपास के क्षेत्र में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम को शुरू कर दिया था. इन वर्षों में लगातार जाड़े के दिनों में कंबल का वितरण किया जा रहा था. विश्वविद्यालय परिसर में ही कंबल वितरण में कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह के हाथों भी गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इसके अलावा दामपाड़ा क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय के कुल अधिपति प्रभाकर सिंह द्वारा कंबल वितरण अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : कागजों पर ही सिमटा मुसाबनी प्रखंड का एग्री स्मार्ट विलेज देवली
बता दें कि इस विश्वविद्यालय का नाम कुलाधिपति प्रभाकर सिंह की माता सोना देवी के नाम पर रखा गया है. पूर्व में उनके पिता के नाम पर जमशेदपुर में एक प्रतिष्ठित स्कूल एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस का संचालन एक लंबे समय से हो रहा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन में विश्वविद्यालय के पास के ग्रामीणों को सामाजिक जुड़ाव के लिए संवाद कार्यक्रम भी शुरू किया था जिससे ग्रामीण और विश्वविद्यालय प्रबंधन एक दूसरे के करीब आ सके. इसका भी सफल संचालन किया गया.