- सरकारी लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे गांव के किसान
- 11 वर्षों से उद्घाटन के इंतजार में लैंपस और कोल्ड स्टोर
- प्रदेश के शिक्षा मंत्री से मिलकर ग्रामीण लगाएंगे गुहार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्मार्ट विलेज के नाम से पहचान पाने वाले गोहला पंचायत का देवली गांव सब्जी उत्पादन में घाटशिला अनुमंडल में प्रथम स्थान रखता है. इसी गांव की सब्जी पूरे अनुमंडल में बिक्री होती है. इस गांव के लगभग 40-50 किसान सब्जी की खेती कर अपना जीवन जापन करते हैं. इस गांव को भले ही एग्रो स्मार्ट विलेज के नाम से चयन किया गया है, पर अभी तक सरकार के तरफ से खास मदद इस गांव के किसान को नहीं मिल पाया है. यहां पर ग्यारह वर्ष पूर्व लैंप्स की स्थापना हुई है, पर अभी तक इसका संचालन नहीं हो सका है साथ ही साथ इस गांव में किसानों के उत्थान के लिए एक कोल्ड स्टोरेज की स्थापना हुई ताकि किसान अपने उत्पादित सब्जी को कुछ लंबे समय के लिए सुरक्षित रख सकें पर चार वर्ष पूर्व कोल्ड स्टोरेज का निर्माण होने के बावजूद अभी भी कोल्ड स्टोरेज को चालू नहीं किया जा सका है. जो इस गांव के किसान के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण विषय है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : मारवाड़ी महिला समिति के रक्तदान शिविर में 29 इकाई रक्त संग्रह किया
कुछ किसानों से संपर्क करने से पता चला कि अगर लैंप्स तथा कोल्ड स्टोरेज शुरू हो जाता है तो यहां के किसान, आलू, प्याज, लहसुन जैसे अनाजों की खेती बृहद पैमाने पर कर सकते हैं. गोहला गांव के किसान बलराम पाल बताते हैं कि उन्होंने करीब पांच एकड़ जगह में फूल गोभी, बन्धा गोभी, बरबटी, खीरा की खेती किए हैं. इस प्रकार किसान राजेंद्र नाथ भकत, भीम सेन पाल, कार्तिक पाल, रवि कांत पाल, दूला बेसरा, सुरई हेंब्रम, पुरचन पाल, इंद्रजीत भकत, विनय भकत, भानु नाथ साव आदि किसानों से संपर्क करने से पता चला कि यहां पर लंबे समय पहले बने लैंप्स तथा कोल्ड स्टोरेज की शुरुआत नहीं होने के कारण सभी किसान काफी उदासीन दिखे तथा जल्द से जल्द लैंप्स तथा कोल्ड स्टोरेज की शुरुआत करने की मांग सरकार से कर रहें हैं. रविवार को गोहला पंचायत के सभी ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि एवं समाज सेवी मुखिया पारबात हांसदा के नेतृत्य में स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर यहां की मुख्य रास्ता, एक उच्च विद्यालय की स्थापना, बंद पड़े प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय को अविलंब चालू करवाने साथ ही साथ लैंप्स तथा कोल्ड स्टोरेज को चालू करने के लिए गुहार लगाएंगे.