फतेह लाइव रिपोर्टर
घाटशिला मारवाड़ी महिला समिति और रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर स्थानीय मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में आयोजित किया गया. जिसमें 29 यूनिट रक्त इकठ्ठा हुआ. रक्तदाताओं में 6 महिलाएं शामिल थीं. सभी रक्तदाताओं को तुलसी मंजरी से सम्मानित किया गया. चाय, फल, बिस्किट, कैप, केक, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. अध्यक्ष सिंपल अग्रवाल ने सभी अतिथियों, रेड क्रॉस के सदस्य, ब्लड बैंक के डॉक्टर्स का हार्दिक अभिनंदन किया गया. सभी बहनों का आभार प्रकट किया, जिनके तन मन धन के सहयोग से ही आज समिति यहां तक पहुंची है. सभी डॉक्टर्स को पेन, की रिंग, फल और समिति की मैगजीन देकर आभार प्रकट करते हुए विदाई दी गई. शिविर में सिराज अली ने 75वीं बार रक्तदान किया. समिति की बहनों ने उनको बधाई दी.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : सोना देवी विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव 20 दिसंबर को