फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में सैनिक सूरज राय के साथ मारपीट और बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करने के मामले में सोमवार को पूर्व सैनिकों ने डीसी ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. वहीं प्रशासन को उचित कार्रवाई की मांग की है. इसे लेकर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

इस संदर्भ में पूर्व सैनिकों का कहना है कि यदि कोई फौजी किसी मामले में संलिप्त पाया जाता है, तो पुलिस को पहले स्थानीय सेना हेडक्वार्टर या संबंधित आर्मी यूनिट को सूचना देनी चाहिए. लेकिन बिना सूचना दिये फौजी को पीटकर जेल भेज दिया गया, जो गलत है.

गौरतलब है कि जुगसलाई थाना क्षेत्र में 14 मार्च की शाम कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार जुगसलाई होकर बागबेड़ा की ओर जा रहे थे. तभी फौजी सूरज राय और उसके चचेरे भाई विजय राय और उनके साथी सड़क पर होली खेल रहे थे. उन्होंने जब हॉर्न बजाया, तो युवकों ने रास्ता जाम कर गाड़ी रोकने की कोशिश की. कपाली ओपी प्रभारी ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी.

मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक दीपक कुमार से युवकों ने गाली गलौज और धक्का मुक्की की. अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाने के बावजूद सूरज राय और विजय राय बदसलूकी करते रहे, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और केस दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version