जमशेदपुर।






































पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार बुधवार को टीम ने बहरागोड़ा थाना अंतर्गत कोइमा एवं धतिका में छापामारी की. इस दौरान अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब एवं बियर बरामद कर जब्त किया गया. हर बार की तरह शराब माफिया पहले ही फरार हो गए. शराब विक्रेताओं के विरुद्ध उत्पाद थाना में फरार अभियोग दर्ज किया गया है. मौके से 8.76 लीटर विदेशी शराब, जबकि 7.8 लीटर बियर जब्त की गई है.