सोशल साइट पर खुलेआम हथियार लहरा रहा यह शख्श, जिला पुलिस का साइबर सेल मौन

बागबेड़ा का यह युवक सोशल साइट में फोटो वायरल कर दे रहा धमकी, हो सकती है बड़ी घटना

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ सेल्फी लेकर फोटो वायरल करना युवकों के लिए ट्रेंड बना है. हथियारों को खुलेआम लहराने वाले अक्सर अपराध जगत से जुड़े लोग ही होते हैं, जो अपना जलवा बरकरार रखने के लिए इस तरह की हरकतें कर पुलिस प्रशासन को चुनौती देते रहते हैं.

कुछ इसी तरह का नजारा इन दिनों जमशेदपुर में देखने को मिल रहा है एक युवक हथियारों को लहराते हुए अपनी फोटो को सोशल साइट पर वायरल कर रहा है. यह तसवीरें लोगों के व्हाट्सअप ग्रुप में भेजी जा रही हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.

फतेह लाइव को भी पिछले दिनों यह तस्वीर भेजी गई है. तस्वीर भेजने वाले ने बताया कि बागबेड़ा बड़ोदा घाट का अंकुश सिंह नाम का युवक यह हरकतें कर रहा है. वह दूध कारोबारी है. उसके पिता का नाम अखिलेश्वर सिंह है.

इसकी पड़ताल करने पर फतेह लाइव को मालूम हुआ कि अंकुश नामक शख्श सूखे नशे का आदी हो चुका है. नशे में वह हथियारों के साथ फोटो लेकर लोगों को भेज रहा है. उसने लाल बिल्डिंग के एक कारोबारी को भी तसवीरें भेजी हैं. इसके बाद दोनों में तनातनी हो चुकी है.

अब सवाल उठता है कि हाईटेक पुलिसिंग पर काम कर रही जिला पुलिस का साइबर सेल इस घटनाक्रम से अछूता क्यों है. कोई भी शख्श एक से बढ़कर एक हथियार सोशल साइट पर लहरा रहा है और स्थानीय पुलिस का खुफिया तंत्र भी इस पर मौन क्यों बैठा है. कहीं यह हरकत कोई बड़ी घटना को दावत तो नहीं दे रहा. उसके पास ये हथियार कहां से आये इसकी जांच होनी चाहिए. फतेह लाइव इस वायरल तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है. इस खबर को प्रकाशित करने का उद्देश्य जिला पुलिस को सचेत करना है और होने वाली घटना को रोकना है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version