फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में सोमवार को प्रख्यात फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को देखने जन सैलाब उमर पड़ा. अपने निर्धारित समय से 3 घंटे विलंब से पहुंचे. मिथुन चक्रवर्ती ने हेलीकॉप्टर के द्वारा घाटशिला पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वह मंच पर पहुंचे तो उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया.

इस दौरान हेलीपैड पर उनका स्वागत घाटशिला विधानसभा के चुनाव प्रभारी भरत सिंह ने किया. मंच पर पहुंचने के बाद अपने संबोधन में मिथुन दादा ने कहा कि हम पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का चमत्कार देख चुके हैं. ऐसे में इस चमत्कार को दोबारा देखने के लिए इस बार आप सभी एनडीए और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को अपना मत दें. जीत के बाद में इस क्षेत्र में प्रोग्राम करने आऊंगा. यह सुनते ही तालियो के गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गूंज उठा

इस मौके पर भाजपा की संगठन मंत्री गीता मुर्मू, डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन, लखन मार्डी, मनोज प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू, दिनेश साहू के साथ-साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. घाटशिला से जाने के बाद मिथुन चक्रवर्ती पोटका पहुंचे और यहां पार्टी के प्रत्याशी मीरा मुंडा के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी उनके साथ रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version