- अच्छे प्रदर्शन वाले छात्रों को किया गया सम्मानित, नामांकन अभियान की शुरुआत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी स्थित बंगला मध्य विद्यालय में शुक्रवार को वर्ग 8 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय से आए वर्ग 5 के बच्चों के लिए नामांकन अभियान की भी शुरुआत की गई. समारोह में मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने उन छात्रों को सम्मानित किया जिन्होंने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, साथ ही स्वच्छता, शत प्रतिशत उपस्थिति और बाल संसद जैसे क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता दिखाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांडेय विधायक से पोषण सखियों ने की मुलाकात, मानदेय व ड्रेस कोड की मांग
छात्र सम्मान समारोह में उमड़ा उत्साह
इस मौके पर सीआरपी बबलू महतो ने बताया कि पोटका क्षेत्र में नामांकन अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है. विदाई समारोह के साथ-साथ वर्ग आठ पास करने वाले छात्रों को भावुक विदाई दी गई. पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने छात्रों को शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वे अच्छे से पढ़ाई करें और समाज में अपना नाम रोशन करें. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में जो भी सहायता आवश्यक होगी, पंचायत पूरी तरह से समर्थन करेगी.