- सेवानिवृत्त कर्मचारी देवनंदन प्रसाद को भावपूर्ण विदाई दी गई
फतेह लाइव, रिपोर्टर


तेनुघाट बांध प्रमंडल कार्यालय में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारी देवनंदन प्रसाद को सम्मानित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने की. कार्यक्रम की शुरुआत देवनंदन प्रसाद को फूल-माला पहनाने और उन्हें धार्मिक ग्रंथ भगवद गीता भेंट करने से की गई. इसके बाद उन्हें शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया. समारोह में उपस्थित अधिकारियों और सहकर्मियों ने उनके लंबे और सफल कार्यकाल की सराहना की और कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन किया है.
इसे भी पढ़ें : Hindu Nav Varsh : शुभ संयोग में 30 मार्च से शुरू हो रहा है हिंदू नववर्ष 2082
कर्मठता और समर्पण के लिए देवनंदन प्रसाद को मिली सराहना
कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने कहा कि देवनंदन प्रसाद का संगठन के प्रति योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद भी वे सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. अन्य वक्ताओं ने भी उनके मृदुभाषी स्वभाव और कर्मठता की प्रशंसा की, यह कहते हुए कि उनके सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं. इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्होंने देवनंदन प्रसाद को शुभकामनाएं दीं और उनके साथ बिताए गए पलों को याद किया.