लगातार वायरल हो रहें हैं वीडियो, कार्रवाई शून्य, एसएसपी के ऊपर निगाहें

चरणजीत सिंह.

यूं तो लॉटरी, मटका और जुआ पूरे झारखंड में विभिन्न जिलों में खेलाया जा रहा है और आए दिन किसी न किसी जिला में वीडियो भी वायरल हो रहा है जिस पर कभी-कभार कार्रवाई भी हो ही जाती है, लेकिन ये सभी सुनियोजित अड्डे होते हैं जिस पर ऊपर तक मंथली बंटती है. इसलिए धंधे बंद नहीं होते. कुछ ऐसा ही नजारा हमारे लौहनगरी का भी है. जहां सोशल मीडिया पर वीडियो तो वायरल हो रहें हैं लेकिन कार्रवाई नहीं के बराबर ही होती है.

हालांकि कुछ थाना क्षेत्रों में वीडियो वायरल होने पर छापेमारी तो होती है, लेकिन वह भी सुनियोजित छापेमारी होती है, यानी कि धंधेबाज से खुद मंथली उठाने वाले कहते हैं, बहुत प्रेशर है 2-4 पकड़वा दो. बस इसके बाद सरगना और सटोरियों को हटाकर भाड़े के टटुओं को जेल भेजा जाता है. वह भी ऐसी धाराओं में कि एक दो दिन में जमानत पर बाहर और खेला शुरू.

फतेह लाईव को भी एक ऐसा ही वीडियो मिला है, जो साकची मुर्गा लाईन का बताया जा रहा है, जिसका संचालक कमलेश पासवान और रवि पासवान बताया जाता है. इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं. छह माह पहले भी इस अड्डे का वीडियो वायरल‌ हुआ था और कार्रवाई कठोर नहीं होने का कारण हम पहले ही बता चुके हैं. बस धंधा सुनियोजित और सुनिश्चित तरीके से चल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे डेली लॉटरी का धंधा टीन शेड की दुकान पर खुलेआम चल रहा है.

इसी तरह एक वीडियो सिदगोड़ा मार्केट क्षेत्र का भी मिला है. जहां कमल‌ मंडल और पिंटू मंडल बीते एक साल से लगातार धंधा चला रहे हैं और महीने का लाखों कमा रहे हैं. कुछ यही हाल बिष्टुपुर मुर्गा मार्केट के पास भी है. जहां कदमा के शास्त्रीनगर का इरफान और बिष्टुपुर गुरूद्वारा बस्ती का राकेश खटीक बीते दस सालों से धंधा चला रहे हैं. बहुत सख्ती और शिकायत होने पर कभी-कभार ये अड्डे एक दो महीने के लिए बंद हो गये थे, लेकिन फिलहाल सब मैनेज है तो अड्डा निर्बाध गति से चल रहा है.

बिष्टुपुर के धार्मिक स्थल चूना शाह बाबा मजार के पास चल रहे इस धंधे का सबसे पहले कांग्रेसी नेता फ़ज़ल खान ने विरोध किया था और खुद डंडा लेकर सड़क पर उतरे थे. शहर में पहली बार ऐसा हुआ था जब बिष्टुपुर के अड्डे को एक नेता ने खुद से उजाड़ दिया था.

जुगसलाई में भी रेलवे लाईन के पास, पुरानी बस्ती रोड, गौरीशंकर रोड समेत लगभग 4-5 अड्डों का संचालन कल्लू मल्लिक और मिंटू सरदार कर रहे हैं. एक बड़े और चर्चित झामुमो नेता के विरोध पर ये सभी अड्डे बंद थे, लेकिन नौ महीने पहले ही यहां सालों से बंद पड़े अड्डे गुलजार हो गए हैं.

इसी तरह सोनारी थाना क्षेत्र में जुगसलाई निवासी राजकुमार, कदमा थाना क्षेत्र में भोला और बाछा खान, गोलमुरी में लोचन और बबलू खान का लॉटरी अड्डा बड़े आराम से चल रहा है. मानगो और उलीडीह भी इससे अछूते नहीं हैं. शेष थाना क्षेत्र का वीडियो बहुत जल्द वायरल किया जाएगा, इस पर हमारे सूत्र लगातार प्रयासरत हैं. खैर एसएसपी इस धंधे में क्या लगाम लगाते हैं यह लोग देखना चाहते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version