विवादित व्यक्ति लूटने के लिए बना तथाकथित पत्रकार, मीडिया जगत में चर्चा का विषय
जाली लेखनी से सावधान रहने की अपील, कई संगठन मामले को ले रहे गंभीर
फतेह लाइव, रिपोर्टर.


झारखंड सहित देश विदेश में लोकप्रिय हुए “फतेह लाइव” न्यूज पोर्टल के चटकदार मसाला एपिसोड में आपका स्वागत है. आपके बीच आने में थोड़ी देर हो गई. इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं. कारण यह आपका पोर्टल हर तबके को जोड़कर मेहनत करके खबरें संग्रह करता है, ताकि हर वर्ग के लोग इससे बने रहें और सेवा प्राप्त कर सकें. जरुरी जानकारी भी बता दें कि अगली खबर नए कॉलोम से होगी.
बहरहाल, इस एपिसोड में जमशेदपुर के एक चर्चित विशेष समाज की राजनीति से जुड़े एक पहलू पर आपका ध्यान आकर्षित कराने जा रहे हैं. सुनिए…इन दिनों समाज के कुछ लोगों ने ऐसा भोंपू तैयार है किया जिसकी कीमत दो सौ रूपये है. वह केवल शॉल भेंट और अन्य कार्यक्रम को मीडिया का बंदा बताकर लपेटने में लगा है और अपना धंधा चला रहा है. खुद को मीडिया जगत का बताने वाला यह शख्श कब से पत्रकार बन गया, पूरा जगत इसकी टोह लेने में लगा हुआ है.
वह एक प्रमुख समाज की घर-घर की दहलीज में घुस रहा है. बहुत से कार्यक्रम को खबरें बताकर तथाकथित रूप से विभिन्न मंचों पर शेयर कर रहा है. आलम यह है कि तथाकथित पत्रकार बनकर भोंपो समाज के चुनिंदा लोगों का महिमा मंडल करने में जुटा हुआ है. भोंपू वैसे तो सच्चाईयां नहीं बजाता, जिसकी समाज को जरूरत है, लेकिन वह कार्यक्रमों में HK-RK लेने और समाज के कुछ लोगों की दरबाजी में हरदिन हाजिर नजर आता है.
बताया जाता है कि यह भोंपू गोलमुरी थाना क्षेत्र में परिवारिक विवाद में बुरी तरह घिर गया था तब कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने उसकी मदद की थी लेकिन आज उस भोंपो में वे लोग नहीं दिखते. अब अचानक तथाकथित पत्रकार बनकर सामने आया भोंपो समाज के लोगों को ठगने का काम करने लगा है.
हालांकि समाज के प्रमुख लोग उसके कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा कर रहे और उसकी समाज में किरकिरी उड़ा हैं. शहर में आस्था का एक स्थल जहां उसने सुप्रसिद्ध सुपरस्टार अभिनेत्री पर एक केजी क्लास का लेख लिखा था, वह समाज के आगू उसे बस केवल इसलिए अनदेखा कर गए कि वह उनका भोंपो है, अन्यथा आज भी कई ऐसे बुद्धिजीवी हैं, जो उसे खिलौना समझ कर किरकिरी बनाये हुए है.
खैर अब इस तथाकथित को लेकर संगठन इतने गंभीर हैं कि नई दिल्ली में मीडिया संस्थान और स्थानीय स्तर पर भी घुसेड़ने में लग गए हैं.
(अगला एपिसोड फिर, बनें रहिये)