फतेह लाइव, रिपोर्टर.

फाइलेरिया बीमारी से बचाव हेतु बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान से फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर जुगसलाई अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी एम० ए० अंसारी ने सर्वप्रथम पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को फाइलेरिया की तीन गोली की खुराक खिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया. तत्पश्चात उप मुखिया संतोष ठाकुर एवं मुखिया राजकुमार गौड़ को फाइलेरिया की दवा खिलाने के पश्चात स्थानीय बच्चों सहित सारे लोगों के बीच दवा खिलाना प्रारंभ किया गया.

इस मौके पर उपस्थित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी एवं सईया बागबेड़ा कॉलोनी के एक-एक घर में फलेरिया की दवा खिलाने का कार्य कर रही है ताकि फलेरिया की बीमारी से बचाव हो सके. इस मौके पर फलेरिया जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें फलेरिया बीमारी से बचाव, फाइलेरिया के लक्षण, फाइलेरिया का फैलने इत्यादि से संबंधित विस्तृत रूप से स्थानीय लोगों को बताया गया.

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुखिया राजकुमार गौड़, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, उमेश पांडे, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, स्वास्थ्यकर्मी बबलू मन्ना, समाजसेवी भोला झा, मिथिलेश कुमार सिंह,सहिया रेखा देवी, गीत देवी, उषा देवी, रीता शर्मा, डुली मुर्मू , रजनी देवी, पंचमनी देवी,रिंकी देवी, रंजू देवी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version