फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्टार टेल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म “बबली बिंदास” की सूटिंग लखीमपुर खीरी में हुई. कम्पलिट फिल्म बबली बिंदास के बारे में बात करें तो यह फिल्म पूरी तरह होरर और कॉमेडी और थ्रिलर है. इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता शशि के.के का कहना है, जो हमारी फिल्म है सबसे अलग है और अलग करने का प्रयास भी किया गया है, जो भी हमारे इस फिल्म में अभिनेत्री या अभिनेता है वह इस फिल्म को किए हैं.
वही पर बात करे फिल्म की अभिनेत्री निधि शर्मा के बारे में तो वह अपने अभिनय का लोहा मनावा चूकी हैं. वह वेब सीरिज में, सिरियल्स में, मूवीज़ में, एडवरटाइज़मेंट में, मॉडेल्लिंग में और् फ़ैशन शोज़ में बतौर अभिनेत्री लीड काम कर चूकी है.
निधि शर्मा मिस चारमींग पर्सनेलिटी और क्यूट फेस रह चूकी है. बात करें इस फिल्म में निधि शर्मा अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. बात करें निधि शर्मा की तो वह मुख्य नायिका के किरदार मे इस फिल्म में नज़र आएंगी. बात करें खलनायक की तो बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता अली खान भी इस फिल्म में नजर आएंगे. आकाश कन्नोजिया ने भी बहुत अच्छा अभिनय किया है और इस फिल्म में उदय सिंघानिया रिंकि वर्मा, धर्मेंद्र कुमार कश्यप, शाबान अंसारी सुरेंद्र भार्गव, उदय सिंह, अराफात उस्मानी, रामनरेश शंकर, डी ओ पी – शोऐब अंसारी, नितिन शर्मा मोविएद, इंदेरसेन सिंह असिस्टेंट डी ओ पी, म्युजिक डायरेक्टर – दीपक वाजपेई इत्यादि सभी लोग का सहयोग इस फिल्म में मिला है.